2500 करोड़ रुपए के निवेश वाले रियल एस्टेट ग्रुप के 45 ठिकानों पर आयकर छापे

जयपुर. प्रदेश के बड़े रियल एस्टेट ग्रुप व सहयाेगियाें के 45 ठिकानाें पर आयकर विभाग ने मंगलवार काे जयपुर में एकसाथ छापे मारे। समूह का 2500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश बताया जा रहा है। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग को शुरुअाती जांच में बड़ी संख्या में बेनामी लेनदेन और संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। रवि सूर्या ग्रुप और उसके सहयोगियों के 45 ठिकानों पर आयकर अधिकारियों ने एकसाथ यह दबिश दी।


 


आयकर सूत्रों की मानें ताे रियल एस्टेट समूह ने अपने प्रोजेक्ट्स में बेचे गए फ्लैट्स में बड़े पैमाने पर कर चाेरी की है। विभाग कंपनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सहित वित्तीय प्रबंधन और सलाह देने वाली संस्थाओं से भी पूछताछ कर सकता है। छापे जगतपुरा, मालवीय नगर, एनआरआई कॉलोनी, टोंक रोड, सांगानेर, सी स्कीम आदि ठिकानों पर मारे गए। विभाग को करोड़ों रुपए के बेनामी लेनदेन व जमीनों में निवेश के दस्तावेज हाथ लगे हैं। करीब 250 अफसरों की टीम इन दस्तावेजों की जांच में जुटी है। आयकर विभाग को शक है कि बड़ी संख्या में धन का निवेश बेनामी संपत्ति में भी किया गया है।