प्रशिक्षु महिला आईएएस काे केवाईसी अपडेट करने का मैसेज भेजा, खाते से उड़ाए 6.10 लाख

ओगणा (उदयपुर). झाड़ोल में प्रशिक्षु आईएएस अाैर उपखंड अधिकारी एसडीओ डॉ. टी. शुभमंगला भी अाॅनलाइन फ्राॅड की शिकार हाे गईं। बदमाशों ने नो याेर कस्टमर यानी केवाईसी का फर्जी लिंक मैसेज भेजकर एसबीआई खाते से 6.10 लाख रुपए उड़ा लिए। इस राशि पेटीएम से वाउचर खरीद कर तनिष्क से सोना लिया गया। जिस समय यह ठगी हुई, उस समय वे झाड़ाेल में अतिक्रमण हटवा रही थीं। इस दाैरान उनके माेबाइल नंबर पर केवाईसी अपडेट करने के लिए लिंक अाया। एसडीओ का कहना है कि मैसेज बैंक से अाया जानकर उन्हाेंने लिंक खोलकर उसमें मांगी गई गाेपनीय जानकारी भर दी। कुछ देर में बदमाश ने काॅल कर एसडीओ से कहा कि आपकी केवाईसी हो गई और माेबाइल पर ओटीपी आएगी, उससे आप अपने खाते को उपयोग में ले सकते हैं। ओटीपी काे उपयोग में लेते ही क्रमशः तीन लाख, दो बार में डेढ़-डेढ़ लाख रुपए कटने के एक साथ तीन मैसेज आए। एसडीओ का कहना है कि उन्होंने पेटीएम अधिकारियाें काे धाेखाधड़ी होते ही जानकारी दे दी, लेकिन उन्होंने ट्रांजेक्शन नहीं रुकवाया। 


धाेखाधड़ी का पता लगने पर एसडीएम ने एसबीआई के कस्टमर केयर पर कॉल कर फ्रॉड ट्रांजेक्शन हाेना बताते हुए इसे रुकवाने की बात कही, लेकिन पैसा वापस नहीं हाे पाया। एसडीएम ने बताया कि धाेखाधड़ी का पता चलते ही उन्हाेंने झाड़ोल थाने में संपर्क कर घटनाक्रम बताया, लेकिन पुलिस ने इस पर कार्यवाही करने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं होने का हवाला देते हुए उदयपुर साइबर सेल यूनिट में रिपोर्ट देने को कहा। इस पर एसडीएम ने उदयपुर में साइबर सेल काे शिकायत दर्ज करवाई। शुभमंगला ने बताया कि साइबर सेल ने जानकारी लेने के बाद उनका खाता एसबीआई की बेंगलुरु शाखा में होने का हवाला देते हुए साइबर सेल बेंगलुरु से सम्पर्क करने तथा मामला वहीं दर्ज करवाने को कहा है। बेंगलुरु में इनकम टैक्स विभाग में डिप्टी कमिश्नर उनके पति डॉ. वेंकटेश ने बेंगलुरु साइबर सेल में जाकर मामला दर्ज करवाया।


Popular posts
होम डिलीवरी का दावा हवा में: ऑनडोर और रिलायंस स्टोर में फोन नहीं उठ रहे, बैरसिया में एक दुकान पर किराना ही नहीं बिकता
दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए, मथुरा से मालगाड़ी पर चढ़े लोगों को ग्वालियर में उतारा गया
आज इंटरनेशनल पॉलिटिक्स एक्सपर्ट वेद प्रताप वैदिक देश-दुनिया को लेकर आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब देंगे
Image
इटली के डॉक्टर का दावा- चैम्पियंस लीग के मैच के कारण बर्गामो शहर बना कोरोनावायरस का केंद्र, मैच के 2 दिन बाद संक्रमण से हुई पहली मौत
Image