कार की टक्कर से स्कूटी सवार पति-पत्नी घायल

बीकानेर | गंगाशहर रोड पर स्कूटी पर सवार पति-प|ी को कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में दाेनाें के चाेटें अाई हैं।

वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी जैनुल आबेदीन ने काेटगेट पुलिस काे बताया कि उसका भाई मनव्वर अली व भाभी सलमा बानो स्कूटी पर सवार होकर गंगाशहर रोड पर जा रहे थे। तभी शर्मा ट्रेवल्स के पास पहुंचे तो गलत साइड से आई तेज गति की कार के चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।