आज इंटरनेशनल पॉलिटिक्स एक्सपर्ट वेद प्रताप वैदिक देश-दुनिया को लेकर आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब देंगे


उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में 'भास्कर उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को दूसरे दिन इंटरनेशनल पॉलिटिक्स एक्सपर्ट वेद प्रताप वैदिक देश-दुनिया को लेकर आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब देंगे। ये कार्यक्रम शहर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंव हॉस्पिटल ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। 12 जनवरी तक होने वाले इस भास्कर उत्सव में साहित्य, बॉलीवुड, राजनीति, मीडिया और खेल सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियों का समागम होगा। राजस्थान में पहले ही दिन से नंबर 1 अखबार के रूप में स्थापित दैनिक भास्कर अपनी ऐतिहासिक सफलता के 23 वर्ष पूरे करने पर जयपुर के बाद अब झीलों की नगरी उदयपुर में 'भास्कर उत्सव' का आयोजन कर रहा है।


बॉलीवुड टॉक शो में ऋतिक रोशन फिल्मी सफरनामे पर जहां दिलचस्प बातें साझा करेंगे, वहीं मीडिया सेमिनार में इंटरनेशनल पॉलिटिक्स एक्सपर्ट डॉ. वेद प्रताप वैदिक देश-दुनिया की सियासत पर नई और चौंका देने वाली जानकारियां देंगे। कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास, कविता तिवारी, सुदीप भोला, जानी बैरागी, मंजर भोपाली और दिनेश बावरा सरीखे ख्यातनाम कवि साहित्य की सांझ सजाएंगे। रन फॉर लाइफ में ओलिंपिक एथलीट कृष्णा पूनियां के साथ झीलों की नगरी दौड़ेगी तो पेंटिंग कम्पीटिशन में बच्चे भावनाओं के अनूठे रंग उकेरेंगे। 


भास्कर उत्सव के प्रायोजक हैं इंदिरा आईवीएफ, जिन्होंने भारत में 50 हजार से अधिक आईवीएफ प्रेग्नेंसी का रिकॉर्ड कायम किया है। उत्सव के सहयोगी डिस्काउंट मास्टर, डिसाइड वाॅशिंग पाउडर, डीपीएस, रेडिसन ब्लू और गणेशम हैं।


कार्यक्रमों की समृद्ध शृंखला



  • 9 जनवरी मीडिया सेमिनार : डॉ. वेद प्रताप वैदिक, दोपहर 3 बजे, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, हिरण मगरी, एकलिंगपुरा।

  • 10 जनवरी रन फॉर लाइफ : कृष्णा पूनियां के साथ, सुबह 7 बजे, फतहसागर पाल।

  • 10 जनवरी कवि सम्मेलन : कुमार विश्वास, कविता तिवारी, सुदीप भोला, जानी बैरागी, मंजर भोपाली, दिनेश बावरा, शाम 7 बजे, इंद्रलोक गार्डन, रानी रोड।

  • 11 जनवरी पेंटिंग कम्पीटिशन: सुबह 10 बजे, दिल्ली पब्लिक स्कूल

  • 12 जनवरी बॉलीवुड टॉक शो : ऋतिक रोशन के साथ, दोपहर 3 बजे, इंद्रलोक गार्डन, रानी रोड। 


Popular posts
होम डिलीवरी का दावा हवा में: ऑनडोर और रिलायंस स्टोर में फोन नहीं उठ रहे, बैरसिया में एक दुकान पर किराना ही नहीं बिकता
दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए, मथुरा से मालगाड़ी पर चढ़े लोगों को ग्वालियर में उतारा गया
प्रशिक्षु महिला आईएएस काे केवाईसी अपडेट करने का मैसेज भेजा, खाते से उड़ाए 6.10 लाख
इटली के डॉक्टर का दावा- चैम्पियंस लीग के मैच के कारण बर्गामो शहर बना कोरोनावायरस का केंद्र, मैच के 2 दिन बाद संक्रमण से हुई पहली मौत
Image