बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन की आंखों में मिर्च डालकर 10 लाख रुपए से भरा बैग लूटा, बोलेरो में आए थे


दूदू (जयपुर). जयपुर के दूदू में सोमवार को बोलेरो से आए बदमाश बीपी के पेट्रोल पंप के सेल्समैन की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 10 लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी करवाई।


दूदू के एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी पप्पू जाट कैश लेकर बाइक से दूसरे पेट्रोल पंप कैश लेने जा रहा था। वह पेट्रोल पंप जाने के लिए हाईवे पर गलत दिशा में चल रहा था, तभी सामने से एक बोलेरो आई। इसमें से एक बदमाश ने पप्पू की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। इससे पप्पू बाइक से गिर गया। उसे दिखाई देना बंद हो गया और बदमाश उसके हाथ से बैग छीनकर बोलेरो में बैठ गया और देखते ही देखते बोलेरो वहां से चली गई।


उसके पप्पू के चिल्लाने पर वहां से निकल रहे लोग उसके पास आए तो उसने लूट की बात कही। लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया तथा नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों को पता नहीं चला।


बैग में थे 10 लाख कैश
पप्पू ने बताया कि उसके पास बैग में 10 लाख रुपए कैश थे। वह एक पेट्रोलपंप से यह रुपए लेकर दूसरे पेट्रोल पंप जा रहा था। दोनों पेट्रोल पंप की दूरी करीब एक किमी है। रास्ते में ही लूट हो गई। उसने बताया कि वह सेल्समैन का काम करता है और छह माह पहले ही नियुक्त हुआ है। पप्पू ने बताया कि शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण दो दिन का कलेक्शन उसे बैक में जमा कराना था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


न्यूज व फोटो : धर्मेंद्र नरूका